May 2024
By Business Team
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है.
जून से फॉर्म 16 मिलने के बाद वेतनभोगी व्यक्ति आईटीआर भरना शुरू कर सकते हैं. फॉर्म 16 एक बेहद खास डॉक्यूमेंट है.
ITR फाइल करने के लिए फॉर्म 16 एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके बिना सैलरीड कर्मचारियों का आईटीआर भरना आसान नहीं होता है.
फॉर्म 16 में एक वित्तीय वर्ष के दौरान कटा हुए टैक्स की डिटेल शामिल होती है. साथ ही सैलरी से कमाई की भी जानकारी होती है.
इसके अलावा, फॉर्म 16 में PAN, नियोक्ता के टैन TAN (टैक्स कटौती और कलेक्शन अकाउंट नंबर), TDS और आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कटौती की जानकारी होती है.
फॉर्म 16 नियोक्ता के काटे गए TDS के डॉक्यूमेंट के तौर पर काम करता है, जिससे कर्मचारी आयकर रिटर्न को सटीक रूप से दाखिल करने में सुविधा होती है.
इस फॉर्म में इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सभी जानकारी जैसे- वेतन आय, कटौती और टीडीएस शामिल होता है.
यह वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि यह उन्हें टैक्स रिफंड का दावा करने में मदद करता है.
यह फाइनेंशियल ईयर के दौरान कमाए गए इनकम डॉक्यूमेंट के तौर पर भी काम करता है.
फॉर्म 16 आमतौर पर नियोक्ताओं की ओर से अपने कर्मचारियों को 15 जून या उससे पहले जारी किया जाता है.