cropped Money 786

अगर नहीं बदलीं अपनी ये 5 आदतें.... तो फिर गरीब ही रह जाएंगे!

AT SVG latest 1

8 July 2023

By: Business Team

money 50

हमारे देश में अधिकतर नौकरी-पेशा लोगों की शिकायतें होती हैं कि कमाई अच्छी-खासी होने के बावजूद सेविंग नहीं कर पाते हैं.

money new 1

आमतौर पर लोग मानते हैं कि फिजूल खर्च की वजह से वो सेविंग नहीं कर पाते हैं. इसलिए आपको अपनी कुछ आदतें बदल लेनी चाहिए.

fast food 1

बाहर खाना अगर आप लगातार बाहर खाना खाते हैं या मंगवा कर खाते हैं, तो इस आदत को बदलने की जरूरत है. क्योंकि आप कम खर्च में ही घर पर खाना खा सकते हैं.

बिना जरूरत की चीजें खरीदना अक्सर लोग ऐसी चीजों को खरीद लेते हैं, जो उनके लिए जरूरी नहीं होती है. फिर बाद में पछताते हैं. इसपर लगाम लगाना सबसे जरूरी है. 

शॉपिंग जब आप बाजार जाते हैं, तो खरीदने होते हैं दो कपड़े, और खरीद डालते हैं चार. इसलिए जब भी शॉपिंग के लिए जाएं तो लिस्ट बनाकर घर से निकलें. 

शराब और सिगरेट ये आदतें सेहत के साथ-साथ जेब के लिए भी हानिकारक हैं. लेकिन लोग मानते नहीं. कुछ लोगों की पार्टी तो बिना शराब-सिगरेट की पूरी नहीं होती हैं.

ये सरासर फिजूल खर्ची है. लोग हजारों रुपये हर महीने इस मद पर खर्च कर देते हैं. सेविंग के लिए आपको इस आदत को बदलने की जरूरत है.

घूमना अक्सर लोग देश-विदेश घूमने में मोटी रकम खर्च कर देते हैं. वैसे सालभर में दो बार घूमना आर्थिक बजट में ज्यादा असर नहीं डालता है. 

लेकिन कुछ लोग हर महीने Fun के नाम पर घूमने निकले जाते हैं. फिर ऐसे लोगों की सबसे बड़ी शिकायत होती है कि पैसे नहीं बचते.