26 APR 2025
Himanshu Dwivedi
ICICI सिक्योरिटी ने एक शेयर को लेकर बड़ा टारेगट दे दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर शानदार तेजी दिखाने वाला है.
क्योंकि ब्रोकरेज को इसके डिफेंड बिजनेस में ज्यादा तेजी की संभावना दिख रही है और वित्त वर्ष 2027 तक प्रति शेयर आय (EPS) में 35% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) की उम्मीद है.
यह शेयर सोलर इंडस्ट्रीज है, जिसे लेकर प्राइस टू अर्निंग अनुमान (P/E) को ब्रोकरेज ने 70 गुना ज्यादा कर दिया है. ऐसे में इस शेयर को लेकर टारगेट 16,000 रुपये कर दिया गया है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि पिनाका ऑर्डर के लिए अग्रिम भुगतान से वित्त वर्ष 2025 के अंत तक SOIL के शुद्ध नकदी सकारात्मक होने की उम्मीद है.
कंपनी वित्त वर्ष 2030 तक 150 अरब रुपये तक का महत्वपूर्ण निवेश करने की स्थिति में है, जिसमें आंतरिक सोर्स को 50 अरब रुपये तक के लोन के साथ जोड़ा गया है.
ICICI सिक्योरिटी ने सोलर इंडस्ट्रीज वित्तीय वर्ष 2024 के अंत में ऑर्डर बुक के 26 बिलियन रुपये से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2025 के अंत तक लगभग 130 बिलियन रुपये हो जाने का अनुमान लगाया है.
कंजप्शन चीजों से लेकर सिस्टम और प्लेटफॉर्म तक की आपूर्ति करने वाली कंपनी की रणनीतिक छलांग रीआर्म यूरोप पहल और गोला-बारूद की कमी जैसे वैश्विक रुझानों के साथ अच्छी तरह से मेल खाती है.
एक्सपोर्ट ऑर्डर कुल ऑर्डर बुक का 50 फीसदी है. डिफेंस बिजनेस से वित्त वर्ष 2030 तक कुल राजस्व में 33-35% योगदान मिलने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 2025 में 19-20% से अधिक है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि रक्षा क्षेत्र में निवेश महाराष्ट्र सरकार के साथ पहले से ही अप्रूव समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुरूप होगा.
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)