19 APR 2025
Himanshu Dwivedi
एचडीएफसी बैंक के बाद भारत के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 18 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. यह ₹12,630 करोड़ रहा.
तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज से इनकम (NII) 11% बढ़कर ₹21,193 करोड़ हो गई. FY25 के लिए PAT सालाना आधार पर 15.5% बढ़कर 47,227 करोड़ रुपये हो गया है.
ICICI बैंक ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने 2 रुपये वाले फेस वैल्यू पर प्रत्येक शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसपर अप्रूवल का इंतजार है.
डिपॉजिट अमाउंट में अच्छी वृद्धि देखी गई, 31 मार्च, 2025 तक यह 14% सालाना ग्रोथ के साथ 16.10 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
Q4FY25 के दौरान एवरेज डिपॉजिट 11.4% बढ़कर 14.86 लाख करोड़ रुपये हो गई है. तिमाही के लिए औसत CASA (चालू और बचत खाता) अनुपात 38.4% रहा.
उधारी के मोर्चे पर, डोमेस्टिक लोन पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 13.9% बढ़कर 13.11 लाख करोड़ रुपये हो गया. रिटेल लोन बुक, जो मार्च के अंत तक कुल लोन पोर्टफोलियो का 52.4% थी, सालाना आधार पर 8.9% और क्रमिक आधार पर 2% बढ़ी.
एनपीए अनुपात घटकर 1.67 प्रतिशत हो गया, जबकि दिसंबर 2024 तिमाही में यह 1.96 प्रतिशत और एक साल पहले 2.16 प्रतिशत था.
गुरुवार को आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3.73% की बढ़ोतरी देखी गई, जो एनएसई पर 1,407 रुपये पर बंद हुआ.
अब सोमवार को इस बैंक के शेयर पर निवेशकों की नजर होगी.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)