15 March, 2023

By: Business Team

1 लाख रुपये से शुरू करें ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई...

गर्मियों के मौसम में आइस क्यूब की फैक्ट्री लगाकर खूब कमाई कर सकते हैं. 

आइस क्यूब की फैक्ट्री को आप गांव या शहर कहीं भी लगा सकते हैं. 

गर्मी के मौसम में दुकानों से लेकर शादियों तक में आइस क्यूब की जमकर डिमांड रहती है.

आइस क्यूब की फैक्ट्री के कारोबार को शुरू करने के लिए आपको अपने नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. 

आइस क्यूब की फैक्ट्री को शुरू करने के लिए एक फ्रीजर की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा बिजली और बर्फ को बनाने के लिए साफ पानी की भी आवश्यकता होगी.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआती स्टेज में एक लाख रुपये खर्च करने होंगे. 

आपको डीप फ्रीजर खरीदना होगा, जिसकी कीमत 50,000 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा अन्य उपकरण भी खरीदने होंगे. 

शुरुआत में एक लाख रुपये लगाकर आप इस बिजनेस से हर महीने 30,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. 

शादियों के सीजन में बढ़ती डिमांड से आप 50,000 रुपये तक की भी कमाई कर सकते हैं. 

आमतौर पर बर्फ बेचने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. जिस इलाके में आपकी फैक्ट्री होगी, आसपास के खरीदार खुद आएंगे. 

आप अपने बर्फ को आइसक्रीम शॉप, होटल्स, रेस्टोरेंट, फलों को स्टोर करने वाले और सब्जी वालों को बेच सकते हैं.