25 June 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने दिनभर तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार किया.
हालांकि, दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, लेकिन शुरुआती तेजी गवांते हुए और सेंसेक्स दिन के हाई से 1100 अंक फिसलकर क्लोज हुआ.
इस बीच हिंदुस्तान यूनीलिवर का शेयर (HUL Stock) गिरावट के बावजूद फोकस में है, क्योंकि ब्रोकरेज इसे लेकर बुलिश हैं.
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama) ने शेयर टूटने के बावजूद HUL के लिए अपनी Buy रेटिंग को बरकरार रखा है.
इसके साथ ही ब्रोकरेज ने इस दिग्गज FMCG कंपनी के लिए अपने टारगेट प्राइस को भी 3,055 रुपये पर स्थिर रखा हुआ है.
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के लिए नुवामा ने एचयूएल के लिए 3-4 फीसदी सालाना ग्रोथ का, जबकि FY25 की चौथी तिमाही में 2% से अधिक ग्रोथ का अनुमान लगाया है.
मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी के बीच भी एचयूएल का शेयर मामूली गिरावट के साथ 2267.50 रुपये पर क्लोज हुआ.
बता दें कि HUL के पोर्टफोलियो 15 कैटेगरी में 50 से अधिक ब्रांड शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का सालाना रेवेन्यू जेनरेट करता है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.