14 June, 2023
By: Business Team
कैसे लगवा सकते हैं खाली छत पर मोबाइल टावर, होगी मोटी कमाई, ये है प्रोसेस
अगर आप नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं, तो आपके घर की खाली छत इस काम आ सकती है.
किसी भी कंपनी से बात करके आप अपने घर की खाली छत पर मोबाइल टावर लगवा सकते हैं.
घर की छत पर टावर लगवाने के लिए 500 वर्ग फूट जगह की जरूरत पड़ती है.
टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए अलग-अलग इलाकों में टावर लगाती रहती हैं.
कंपनियां जगह को किराए पर लेती हैं और फिर उसपर टावर लगाती हैं. मोबाइल टावर लगवाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होते हैं.
घर की छत पर टावर लगवाने के लिए आपको स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट देना होगा. इससे पता चलता है कि आपका घर कितना मजबूत है.
अगर संयुक्त हैं यानी परिवार के कई लोगों के नाम पर है, तो इसके लिए आपको नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा.
हर कंपनी टावर लगाने के अलग-अलग पैसे देती हैं. किसी बड़े शहर के पॉश इलाके में एक लाख रुपये तक भी मिल सकता है.
वहीं, किसी छोटे शहर में महीने के 60,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक मिल सकता है.
मोबाइल टावर लगवाने वाली कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर आप अपने घर की छत पर टावर लगाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी देखें
Gold Price Today: क्या है देशभर में 22 कैरेट सोने का रेट? यहां देखें आज का भाव
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? चेक करें अपडेटेड लिस्ट
Silver Price Today: आपके शहर में कितना है आज चांदी का भाव, जानें रेट
देशभर में आज क्या है डीजल का भाव, यहां करें चेक