20 June, 2023
By: Business Team
आसानी से चेक कर सकते हैं अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस, करना होगा ये काम
अगर आपको याद नहीं है कि आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस कब खत्म हो रहा, तो mParivahan App के जरिए चेक कर सकते हैं.
परिवहन मंत्रालय ने mParivahan App लॉन्च किया है. इसके जरिए आपको परिवहन से जुड़ी कई जानकारियां मिल जाती हैं.
इस App के जरिए आप Vehicle insurance की Validity आसानी से जान सकते हैं.
mParivahan App में आपको अपनी गाड़ी का RC (गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर) नंबर डालना होगा.
mParivahan App में आपको रजिस्टर करना होगा. इसके बाद OTP के जरिए साइन इन कर पाएंगे.
mParivahan App पर Sign in करने के बाद अब आप किसी भी वाहन का नंबर (RC) डालकर, उसके रजिस्ट्रेशन और बीमा संबंधी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
RC के सामने मौजूद खाली बॉक्स में गाड़ी का नंबर डालिए और दाहिने तरफ मौजूद सर्च के निशान पर क्लिक कर दीजिए.
अपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपकी गाड़ी से जुड़े सभी डिटेल्स आ जाएंगे. इसमें रजिस्ट्रेशन करने वाला RTO ऑफिस की जानकारी भी होगी.
इसके अलावा वाहन की कैटेगरी, RC का स्टेटस, फ्यूल टाइप, गाड़ी का बीमा खत्म होने की तारीख और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की तारीख नजर आ जाएंगी.
ये भी देखें
दो हिस्सों में बंटने जा रही TATA की ये दिग्गज कंपनी, शेयर में गिरावट!
दिल्ली से कोच्चि तक, जानें अलग-अलग शहरों में आज क्या है सोने का रेट | Gold Price
दिल्ली में ₹94.77 तो पटना में ₹105.75 पेट्रोल का दाम, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
₹1200cr की कंपनी को TATA से मिला 1700 करोड़ का ऑर्डर, 20% भागा शेयर!