6 March, 2023
By: Business Team
अडानी ग्रुप पर दांव लगाकर राजीव जैन मालामाल, कमाए इतने हजार करोड़
मुसीबत में घिरे अडानी ग्रुप पर दांव लगाकर राजीव जैन ने हजारों करोड़ रुपये की कमाई की है.
गुरुवार को राजीव जैन की कंपनी GQG Partners ने ब्लॉक डील के जरिए अडानी ग्रुप में 15,446 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
अडानी ग्रुप के लिए राजवी जैन तारणहार बनकर आए. GQG Partners के निवेश के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी आई.
अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी ने दो दिन में ही राजीव जैन को जोरदार मुनाफा कराया और वो करीब 3,100 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमा गए.
अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों में जैन के निवेश की कीमत 18,548 करोड़ रुपये पहुंच गई है. अडानी ग्रुप में निवेश कर उन्होंने बड़ा जोखिम लिया है.
GQG Partners ने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन में शेयरों की खरीदारी की है.
GQG Partners का कहना है कि लॉन्ग टर्म में इन कंपनियों में ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं.
राजीव जैन ने अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 1410.86 रुपये के भाव पर खरीदा था. दो दिन में इस शेयर की कीमत में 33 फीसदी तेजी आ चुकी है.
GQG Partners की स्थापना जून 2016 में राजीव जैन ने की थी. वो इस कंपनी के चेयरमैन और सीआईओ भी हैं.
ये भी देखें
टैरिफ के डर से ऐसा टूटा बाजार, झटके में ₹5 लाख करोड़ स्वाहा
बुलेट ट्रेन से 4 घंटे में दिल्ली से पटना, बिहार में सर्वे का काम पूरा
राजधानी दिल्ली में 1 लाख 23 हजार चांदी की कीमत, जानें अपने शहर का भाव
पुणे में ₹ 103.99, पटना-जोधपुर में ₹105 पेट्रोल का रेट, चेक करें अपने शहर का भाव