16 Aug 2025
By Himanshu Dwivedi
सपना पूरा करने के लिए आर्थिक तौर पर प्लानिंग बेहद जरूरी है. ज्यादातर लोग SIP में निवेश करने की योजना बनाते हैं.
Credit: Credit name
SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक जरिया है, जिसके तहत आप मंथली एक निश्चित अमाउंट निवेश करके बड़ा मुनाफा बना सकते हैं.
Credit: Pixabay
आप SIP में निवेश एक छोटे अमाउंट से भी शुरू कर सकते हैं, जो लॉन्ग टर्म में बड़ा निवेश अमाउंट दे सकता है.
Credit: Pixabay
म्यूचुअल फंड में 1000 रुपये लेकर लाख रुपये तक की एसआईपी शुरू की जा सकती है.
Credit: Pixabay
अगर आपके पास हर महीने 5000 रुपये की बचत होती है, तो भी आप इस अमाउंट से मोटा पैसा जमा कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
मान लीजिए आप 5000 रुपये की मंथली SIP शुरू करते हैं और बिना रुकावट 20 सालों तक निवेश करते रहते हैं.
Credit: AI
अब ये मान लेते हैं कि आपके निवेश पर सालाना 12 फीसदी का एवरेज इंटरेस्ट रेट मिल रहा है और फिर कैलकुलेट करें तो...
Credit: Getty
20 साल बाद आपके पास कुल ₹45,99,287 जमा हो जाएंगे. इसमें निवेश की गई रकम ₹12,00,000 होगी और ब्याज से कमाई ₹33,99,287 होगी.
Credit: AI
वहीं अगर 15% ब्याज पर कैलकुलेट करें तो यह अमाउंट ₹66,35,367 होगी, जिसमें सिर्फ ब्याज से कमाई ₹54,35,367 होगी.
Credit: Pixabay
(नोट- अगर आप किसी भी फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Credit: Pixabay