20 साल तक 5000 रुपये मंथली SIP करें, तो कितना मिलेगा? 

16 Aug 2025

By Himanshu Dwivedi

सपना पूरा करने के लिए आर्थिक तौर पर प्‍लानिंग बेहद जरूरी है. ज्‍यादातर लोग SIP में निवेश करने की योजना बनाते हैं. 

Credit: Credit name

SIP म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने का एक जरिया है, जिसके तहत आप मंथली एक निश्चित अमाउंट निवेश करके बड़ा मुनाफा बना सकते हैं. 

Credit: Pixabay

आप SIP में निवेश एक छोटे अमाउंट से भी शुरू कर सकते हैं, जो लॉन्‍ग टर्म में बड़ा निवेश अमाउंट दे सकता है. 

Credit: Pixabay

म्‍यूचुअल फंड में 1000 रुपये लेकर लाख रुपये तक की एसआईपी शुरू की जा सकती है. 

Credit: Pixabay

अगर आपके पास हर महीने 5000 रुपये की बचत होती है, तो भी आप इस अमाउंट से मोटा पैसा जमा कर सकते हैं. 

Credit: Pixabay

मान लीजिए आप 5000 रुपये की मंथली SIP शुरू करते हैं और बिना रुकावट 20 सालों तक निवेश करते रहते हैं. 

Credit: AI

अब ये मान लेते हैं कि आपके निवेश पर सालाना 12 फीसदी का एवरेज इंटरेस्‍ट रेट मिल रहा है और फिर कैलकुलेट करें तो... 

Credit: Getty

20 साल बाद आपके पास कुल ₹45,99,287 जमा हो जाएंगे. इसमें निवेश की गई रकम ₹12,00,000 होगी और ब्‍याज से कमाई ₹33,99,287 होगी. 

Credit: AI

वहीं अगर 15% ब्‍याज पर कैलकुलेट करें तो यह अमाउंट ₹66,35,367 होगी, जिसमें सिर्फ ब्‍याज से कमाई ₹54,35,367 होगी. 

Credit: Pixabay

(नोट- अगर आप किसी भी फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Credit: Pixabay