एक शादीशुदा महिला कितना रख सकती है सोना, जानें अविवाहित के लिए क्या नियम?

25 Sep 2024

By: Business Team

भारत में सोना (Gold) न केवल आभूषण के तौर पर नहीं, बल्कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से भी आगे है.

इसके साथ ही देश में सोने की खपत भी अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा है, शादी समारोह या फिर त्योहार ज्वैलरी शोरूम खचाखच भरे दिखते हैं.

इन सबके बीच क्या आप जानते हैं कि भारत में कोई शादीशुदा महिला अपने पास कितान सोना रख सकती है.

बता दें इसे लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने इसे लेकर कुछ नियम तय कर रखे हैं, जिससे ज्यादा सोना रखने पर Tax लगता है.

नियमों के मुताबिक, देश में शादीशुदा महिला 500 ग्राम तक Gold Jewellery अपने पास रख सकती है.

वहीं अगर बात की जाए अविवाहित के मामले में, तो जिन लड़कियों की शादी नहीं हुई है वे 250 ग्राम तक सोना या सोने के जेवर अपने पास रख सकती हैं.

इनकम टैक्स के नियमों के तहत कोई पुरुष अपने पास 100 ग्राम तक सोना रख सकता है. भले ही वह शादीशुदा हो या फिर अविवाहित.

अगर आपके पास इससे अधिक मात्रा में सोना पाया जाता है, तो फिर अतिरिक्त Gold पर टैक्स लागू होगा.

यहां ध्यान रहे कि अगर आपको सोना विरासत में मिला है, तो फिर वो टैक्स फ्री है, लेकिन अगर इसे आप बेचते हैं, तो फिर टैक्स लगता है.

हालांकि, इसके लिए आपको कानूनी वसीयत या फिर अन्य प्रमाण देने होंगे, नहीं तो ये जुर्माने की श्रेणी में आएगा.