26 Feb, 2023
By: Business Team
कैसे डूबता गया अनिल अंबानी का कारोबार, कौन सी गलती पड़ी भारी?
कभी कारोबार के शिखर पर रहीं अनिल अंबानी की कंपनियां आज दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं.
दिग्गज कारोबारी धीरूभाई अंबानी से रिलायंस का कारोबार मुकेश और अनिल अंबानी को विरासत में मिला था.
हालांकि दोनों में बाद में जायदाद के बंटवारे को लेकर विवाद-तनाव रहा फिर मां कोकिला बेन कारोबार का बंटवारा किया.
मुकेश अंबानी को पुराना पेट्रोकेमिकल कारोबार मिला, तो अनिल अंबानी को नए जमाने का टेलीकॉम, फाइनेंसियल सर्विसेज और एनर्जी कारोबार.
नए जमाने के कारोबार के साथ अनिल अंबानी कमाल नहीं कर पाए, दूसरी तरफ मुकेश अंबानी लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं.
अनिल अंबानी की टेलीकॉम कारोबार को लेकर काफी महत्वाकांक्षी योजना थी. वह टेलीकॉम, पावर और इन्फ्रास्ट्रक्चर में देश के सबसे बड़ा खिलाड़ी बनना चाहते थे.
अनिल अंबानी के कारोबार के डूबने को लेकर इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स एडवाइजर्स सर्विसेज के एमडी अमित टंडन बड़ी बात कहते हैं.
अमित टंडन कहते हैं कि एक कारोबार से दूसरे कारोबार में कूदते जाने और क्रियान्वयन में खामी की वजह से उनके कई प्रोजेक्ट में पैसा बहुत लग गया.
नए प्रोजेक्ट में पैसा लगने के चलते कर्ज का बोझ बढ़ता गया. सितंबर 2018 तक अनिल अंबानी समूह के उपर कुल 1.72 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था.
अपने शीर्ष समय में साल 2008 में अनिल अंबानी के रिलायंस समूह (ADAG) की कंपनियों की मार्केट वैल्यू करीब 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी.
लेकिन साल 2019 में ये घटकर 2,361 करोड़ रुपये रह गई . इस वक्त अनिल अंबानी की कई कंपनियां बैंकों के भारी कर्ज से दबी हैं.
ये भी देखें
टैरिफ के डर से ऐसा टूटा बाजार, झटके में ₹5 लाख करोड़ स्वाहा
चांदी की कीमतों में फिर 1 प्रतिशत का उछाल, चेक करें आज का रेट
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
आज के लिए पेट्रोल का रेट जारी, जानें आपके शहर में कितना है भाव