14 May 2025
Himanshu Dwivedi
रिजल्ट आने के साथ ही कंपनियां डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. इसी बीच, हनीवेल ऑटोमेशन के शेयर (Honeywell Automation India Ltd) ने भी डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
बुधवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर फोकस में रहे और 2% से अधिक चढ़कर 36590 रुपये पर पहुंच गए थे.
कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए भारी भरकम डिविडेंड का ऐलान किया है. यह डिविडेंड आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा.
कंपनी प्रति इक्विटी शेयर पर ₹105 के अंतिम डिविडेंड देगी. हनीवेल ऑटोमेशन ने बीते मंगलवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे का भी ऐलान किया था.
मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 17.2% बढ़कर ₹1,114.5 करोड़ हो गया, जो इसके स्वचालन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन की मजबूत मांग से प्रेरित था.
पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लाभ और परिचालन मार्जिन में गिरावट आई. तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 5.4% गिरकर ₹140 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA 6.25% गिरकर ₹159.4 करोड़ हो गया.
कंपनी का मार्जिन एक साल पहले के 17.9% से घटकर 14.3% हो गया, जो राजस्व वृद्धि के बावजूद उच्च इनपुट और परिचालन लागत को दर्शाता है.
हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड (HAIL) हनीवेल इंटरनेशनल इंक. की एक सहायक कंपनी है.
यह टेक्नोलॉजी और विनिर्माण में काम करती है. HAIL विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है, विभिन्न उद्योगों में अभिनव समाधान प्रदान करता है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)