इस कंपनी को 78% का बंपर मुनाफा... आज शेयर पर दिखेगा असर!

12 Nov 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में इन दिनों खासी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है.

तमाम छोटी-बड़ी कंपनियों द्वारा अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया जा रहा है और इन रिजल्ट्स का शेयरों पर साफ असर पड़ रहा है.

इस बीच सोमवार को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने भी Q2 Results जारी कर दिए हैं.

कंपनी की ओर से बताया गया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना करीब 78 फीसदी बढ़ा है.

इस जोरदार इजाफे के बाद ये बढ़कर 3,909 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि कंपनी के रेवेन्यू में भी 7% का उछाल आया.

रेवेन्यू में उछाल के बाद ये 58,203 करोड़ रुपये रहा, जबकि बीते साल की समान तिमाही में राजस्व 54,169 करोड़ रुपये रहा था.

Hindalco के शानदार नतीजों का असर आज कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल सकता है.

1.40 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली हिंडाल्को का शेयर बीते कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ 655.05 रुपये पर क्लोज हुआ था.

बता दें कि Hindalco Share ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 248.89 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.