बाजार गिर रहा, FD में निवेश करना चाहते हैं? ये बैंक दे रहे सबसे ज्‍यादा ब्‍याज

4 MAR 2025

By Business Team

शेयर बाजार में इन दिनों गिरावट हावी है, जिस कारण निवेशकों का बहुत नुकसान हो चुका है. यह गिरावट कबतक चलेगी इसका भी अंदाजा लगा पाना आसान नहीं रहा. 

ऐसे में बहुत से निवेशक अपने पैसों को FD (Fixed Deposit) में रखना चाहते हैं.

एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि अभी कोई नई खरीदारी की जगह फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में पैसा रख सकते हैं, ताकि आप रिस्‍क फ्री रहें. आइए जानते हैं कौन से बैंक ज्‍यादा ब्‍याज दे रहे हैं. 

सिटी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 5% से 7.50% सालाना ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए 5% से 8% का ब्‍याज दे रहा है. 

बैंक 333 दिनों की अवधि पर 7.50% और सीनियर सिटीजन को 333 दिनों की अवधि पर 8% सालाना ब्‍याज दे रहा है. 

डीसीबी बैंक 3.75% और 8.05% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दे रहा है. यह 7 दिनों से लेकर 10 साल के लिए हैं. 19 महीने से 20 महीने की अवधि पर FD पर 8.05% का ब्‍याज और सीनियर सिटीजन के लिए इस अवधि पर ब्‍याज 8.55% का ब्‍याज मिल रहा है. 

कर्नाटक बैंक 3.50% और 7.50% के बीच का ब्‍याज दे रहा है, जो 7 दिनों से लेकर 10 साल के टेन्‍योर के लिए है. 

सीनियर सिटीजन के लिए कर्नाटक बैंक ब्‍याज 3.75% से  8% का है. 401 दिन के टेन्‍योर पर 7.50% और सीनियर सिटीजन के लिए इस अवधि के लिए 8% का ब्‍याज है. 

शिवालिक स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 3.50 से 8.55 फीसदी तक का ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्‍याज 4 से 9.05 फीसदी है. 

Ujjivan Small Finance बैंक 3.75% से 8.25% का ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए 4.25% से 8.75% के बीच ब्‍याज ऑफर करता है. 

सुर्वोदय स्‍माल फाइनेंस बैंक 4 से 8.60 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्‍याज दर 4.50% से 9.10% सालाना है.