20 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में सब-कुछ ठीक चलता नजर नहीं आ रहा है.
रिपोर्ट की मानें तो बीते कुछ दिनों में ही कंपनी में टॉप लेवल के आधा दर्जन अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा (Top Executives Step Down) दे दिया है.
यही नहीं इसमें आने वाले दिनों में कई और बड़े लेवल के अधिकारियों के कंपनी छोड़ने की आशंका जताई जा रही है.
इंडिया टुडे पर छपी ईटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि रीमा जैन, समीर पंडेर, स्वदेश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर राधाकृष्णन, धर्म रक्षित इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में शामिल हैं.
इससे पहले फरवरी में CEO निरंजन गुप्ता और चीफ बिजनेस ऑफिसर रंजीव जीत सिंह ने अपने पदों से इस्तीफा दिया था.
Hero MotoCorp में सीनियर लेवल पर इस्तीफों की लहर का असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है.
पहले से टूट रहे शेयर ने सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी दिनभर गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार किया.
3585 रुपये पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान ही ये करीब 2 फीसदी के आस-पास फिसलकर 3514 रुपये पर आ गया. हालांकि, गुरुवार को इसमें तेजी देखने को मिली है.
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बीते छह महीने में 41 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है और इसका मार्केट कैप 70670 करोड़ रुपये रह गया है.
इस टू-व्हीलर स्टॉक का ऑल टाइम हाई लेवल 6,246.25 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक का लो-लेवल 3461.60 रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.