19 June 2025
By: Deepak Chaturvedi
HDFC Bank की सब्सिडियरी एचडीबी फाइनेंशियल के आईपीओ को लेकर और डिटेल सामने आ गई है.
HDB Financial की ओर से अपने IPO को लेकर टाइमलाइन का खुलासा कर दिया गया है.
ये इश्यू 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और निवेशक 27 जून तक निवेशक इसमें पैसे लगा सकेंगे.
एचडीबी फाइनेंशियल के इश्यू का साइज 12500 करोड़ रुपये होगा और इसमें 2500 करोड़ के फ्रेश शेयर शामिल हैं.
इसके अलावा इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 10000 करोड़ के शेयर बेचेंगे.
बता दें कि फिलहाल एचडीबी फाइनेंशियल (HDB Fin) में HDFC Bank की 94.3% हिस्सेदारी है.
HDB IPO को एक दिन पहले 24 जून में एंकर निवेशकों के लिए खोला जाएगा, जबकि इसमें 35% कोटा रिटेल निवेशकों को लिए तय होगा.
हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (HDB IPO Price Band) का ऐलान नहीं किया गया है.
27 जून को क्लोज होने के बाद इसका अलॉटमेंट प्रोसेस 30 जून को होगा, जबकि डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट 1 जुलाई को होंगे.
कंपनी की ओर से HDB Financial Share की मार्केट में लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 2 जुलाई तय की गई है.
नोट- आईपीओ या शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.