भारत के सबसे बड़े बैंक ने रचा इतिहास, ₹2000 के पार पहुंचा शेयर! 

26 JUN 2025

By Business Team

पिछले कुछ दिनों में शेयर बाजार में धुंआधार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी आज 304 अंक से ज्‍यादा उछलकर 25549 पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्‍स 1000 अंक चढ़कर 83755.87 पर क्‍लोज हुआ. 

इस बीच मार्केट कैपिटल के हिसाब से भारत के सबसे बड़े बैंक के शेयर ने आज पहली बार 2,000 रुपये का आंकड़ा पार किया. इसने मार्केट आई तेजी को लीड किया और अगर आगे भी तेजी आती है तो यह बैंक मार्केट को लीड कर सकता है. 

HDFC Bank शेयर ने 26 जून, 2025 को 2027.40 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था. बाद में, एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई पर 2.23% बढ़कर रिकॉर्ड 2023 रुपये पर बंद हुआ. 

यह बैंक के मजबूत ग्रोथ का दिखाता है. बैंक का मार्केट कैप 15.51 लाख करोड़ रुपये रहा हो चुका है. वहीं बैंक निफ्टी के 57,263 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने से बैंकिंग स्टॉक में सेंटीमेंट को सपोर्ट मिला है. 

इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी HDB फाइनेंस कंपनी के आईपीओ आने से भी इस बैंक के शेयर में खरीदारी बढ़ी है. 

पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल आई थी और पिछले 1, 3 और 6 महीनों में इसमें 3 प्रतिशत, 10 प्रतिशत और 11 फीसदी की तेजी देखी है. 

बैंक के हाल ही में Q4 FY2025 के परिणामों में 2200% डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जो 1 रुपये फेस वैल्‍यू के प्रति शेयर 22 रुपये के बराबर है. 

यह डिविडेंड एचडीएफसी बैंक के स्टॉक बंटवारे के बाद से अब तक का सबसे अधिक भुगतान है. पात्र शेयरधारकों के लिए 27 जून के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. 

एचडीएफसी बैंक ने हाल के वर्षों में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसके स्टॉक में क्रमशः 1, 2, 3 और 5 वर्षों में लगभग 17%, 22%, 47% और 89% की तेजी दिखाई है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)