28 JUN 2025
Himanshu Dwivedi
मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी HDFC Bank ने इस महीने फिर से अपने कस्टमर्स को झटका दिया है.
बैंक ने एक महीने में दूसरी बार सावधि जमा (FD) का ब्याज दर में कटौती कर दी है.
25 जून, 2025 से, बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए सिंगल FD अवधि पर ब्याज दर 25 आधार अंकों (bps) तक कम कर दी है.
इससे पहले 10 जून 2025 को भी इसी प्रकार की कटौती की गई थी, जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट को 50 बेसिस पॉइंट की कटौती करके 6% से 5.5% कर दिया था.
HDFC Bank ने 15 महीने से कम समय वाली FD पर ब्याज दर घटाकर 18 महीने से कम कर दी है.
पहले यह दर सामान्य ग्राहकों के लिए 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% थी. अब यह सामान्य ग्राहकों के लिए 6.35% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.85% है.
बैंक आम लोगों के लिए (18 महीने से 21 महीने से कम के लिए) 2.75% से 6.60% तक और सीनियर सिटीजन के लिए 3 करोड़ रुपये से कम राशि के लिए 3.25% से 7.10% तक की FD रेट्स पेश करेगा.
FD रेट में कटौती के साथ ही बैंक ने सभी सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दर को भी कम कर दिया है.
24 जून 2025 से बचत दर 25 बीपीएस कम हो गई है, यानी सभी शेष राशि के लिए 2.75% से 2.50% प्रति वर्ष का ब्याज मिलेगा.
इसका मतलब है कि अब अकाउंट में डिपॉजिट पैसे पर कम रिटर्न मिलेगा. वहीं एफडी समय से पहले निकालते हैं तो 1 फीसदी का जुर्माना भी लगेगा.