HDFC Bank ने ग्राहकों को दी ये Good News, अब सस्ता होगा लोन!

08 May 2025

By: Deepak Chaturvedi

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एमसीएलआर (MCLR) में कटौती का ऐलान किया है.

बैंक की ओर से उठाया गया ये कदम HDFC Bank से लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

दरअसल, MCLR आरबीआई की ओर से तय किया गया रेट है, जो बैंकों की तरफ से लोन की ब्याज दर तय करने में इस्तेमाल होता है.

एचडीएफसी बैंक की ओर से एमसीएलआर में 15 बेसिस पॉइंट या 0.15 फीसदी की कटौती की गई है.

इस कटौती के बाद HDFC Bank MCLR 9 से 9.20 फीसदी हो गई है, जो पहले 9.10-9.35 फीसदी के बीच थी.

एचडीएफसी बैंक के ऐलान के बाद एमसीएलआर की नई दरें बुधवार 7 मई 2025 से प्रभावी हो चुकी हैं.

अब बैंक के ओवरनाइट और एक महीने के लोन पर MCLR 9%, तीन महीने के लिए 9.05%, छह महीने के लिए 9.10% हो गया है.

बात अगर एक साल के लोन के लिए एमसीएलआर की बात करें, तो इसे 15BPS घटाकर अब 9.30% की जगह 9.15% किया गया है.

यहां जान लें कि MCLR वह मिनिमम रेट्स है, जिससे नीचे बैंक ग्राहकों को लोन नहीं दे सकता.

मार्जिनल कॉस्ट से ही जुड़े होम लोन, ऑटो लोन व अन्य पर इसकी सीधा असर देखने को मिलता है.

अगर बैंकों द्वारा इसमें इजाफा करने पर Loan EMI बढ़ जाती है और कटौती करने पर घट जाती है.