क्‍या आपका भी सेविंग अकाउंट में है पैसा? इन बड़े बैंकों ने दिया झटका

19 APR 2025

Himanshu Dwivedi

अगर आप भी सेविंग अकाउंट में पैसा रखकर ब्‍याज का लाभ उठाते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, भारत के कई बैंकों ने सेविंग अकाउंट की ब्‍याज दर में बड़ी कटौती की है. 

हाल के हफ्तों में HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और फेडरल बैंक ने 50 लाख रुपये से कम रकम के लिए अपनी सेविंग अकाउंट ब्याज दरों को 25 आधार अंकों से घटाकर 2.75% कर दिया है. 

इससे पहले यह ब्‍याज दर 3 फीसदी थी. भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) की बात करें तो यह अक्टूबर 2022 से ही 10 करोड़ से कम रकम पर 2.7% ब्याज की पेशकश कर रहा है. 

इसके अलावा, इसमें से कुछ बैंकों ने सावधि जमा (FD) पर ब्‍याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. 

HDFC Bank ने 50 लाख से कम डिपॉजिट पर ब्याज 0.25 फीसदी कम करके 2.75 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 3 फीसदी थी. 

लेकिन 50 लाख से ज्‍यादा डिपॉजिट पर यह ब्‍याज दर 3.25 फीसदी रखा है, जो पहले 3.50 फीसदी थी. 

इसी तरह ICICI बैंक ने भी 50 लाख से कम सेविंग अकाउंट डिपॉजिट पर 0.25 फीसदी ब्‍याज कम करके 2.75% कर दिया है. पहले यह 3% था. 

वहीं 50 लाख से ज्‍यादा डिपॉजिट पर ब्‍याज दर 3.25 फीसदी दिया जाएगा. 

वहीं एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज दर 50 आधार अंकों (बीपीएस) तक की कटौती का ऐलान किया है. 

इसके लागू होने से सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3% से 7.10% के बीच हो गई हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए दरें 3.5% से 7.55% के बीच हैं.