दो बड़े बैंक... उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे, कल शेयर पर दिखेगा असर!

20 APR 2025

By: Deepak Chaturvedi

देश के दो बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अपनी मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है और दोनों ही बैंकों के नतीजे उम्मीद से बेहतर आए हैं और इन्हें जोरदार मुनाफा हुआ है.

हम बात कर रहे हैं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की.

एक ओऱ जहां ICICI बैंक का चौथी तिमाही का मुनाफा 18% की उछाल के साथ 12,630 करोड़ रुपये हो गया, तो वहीं HDFC Bank का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6.7% बढ़ा है.

एचडीएफसी बैंक को हुआ मुनाफा बैंक को लेकर पहले जताए जा रहे अनुमानों से बेहतर रहा है और ये बढ़कर 17,616 करोड़ रुपये हो गया है.

ICICI Bank का एनपीए रेशियो घटकर 1.67% हो गया, जबकि दिसंबर 2024 तिमाही में यह 1.96% और एक साल पहले की समान तिमाही में 2.16% था.

दूसरी ओर HDFC Bank का एनपीए रेशियो 31 मार्च 2025 तक सुधरकर 1.33% हो गया, जो दिसंबर 2024 के अंत में 1.42% से कम है.

इन शानदार नतीजों का असर सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार के दौरान इन बैंकिंग स्टॉक पर दिख सकता है.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ICICI Bank Share 3.73% की उछाल के साथ 1407 रुपये पर बंद हुआ था और इसका मार्केट कैप 10.02 लाख करोड़ रुपये हो गया था.

वहीं HDFC Bank Stock 1.48% की तेजी लेकर 190580 रुपये पर क्लोज हुआ था और इसका मार्केट कैप उछलकर 14.59 लाख करोड़ रुपये हो गया था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.