11 APR 2025
Himanshu Dwivedi
ट्रंप टैरिफ से शेयर बाजार में उथल-पुथल मचा हुआ है. इस बीच, वेंचुरा सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने कुछ शेयरों पर अपना टारगेट दिया है.
9 अप्रैल को एक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 180 से अधिक देशों पर पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के साथ शुरू हुआ टैरिफ उथल-पुथल आगे भी जारी रह सकता है. हालांकि, इसका असर भारत पर अधिक नहीं रहेगा.
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अगले 24 महीनों में बुलेट-प्रूफ पोर्टफोलियो बनाने में कुछ स्टॉक आपकी मदद कर सकते हैं.
HDFC Bank लिमिटेड पर वेंचुरा सिक्योरिटीज ने ₹2,350 का टारगेट प्राइस रखा है. इसका वर्तमान प्राइस 1,765.30 रुपये है, जो 33% की उछाल दिखाता है.
फिनो पेमेंट्स बैंक का टारगेट ₹856 रखा है. इसका वर्तमान प्राइस 204.81 रुपये है, जो 317% से अधिक का मुनाफा दिखा रहा है.
बजाज फाइनेंस का टारगेट ₹10,205 रखा है. इसका वर्तमान प्राइस 8,745 रुपये है, जो 17% से ज्यादा उछाल दिखा रहा है.
अडानी पावर पर वेंचुरा सिक्योरिटीज ने 806 रुपये का टारगेट सेट किया है. इसका मौजूदा प्राइस 508 रुपये है. यह 58 प्रतिशत की तेजी दिखा रहा है.
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर का टारगेट ₹6,300 रखा है. इसका वर्तमान प्राइस 4,625.70 रुपये है. जो निवेशकों को 36% की उछाल दे सकता है.
कृष्णा डायग्नोस्टिक्स के शेयर पर वेंचुरा सिक्योरिटीज ने ₹1,741 का टारगेट रखा है. अभी इसका वर्तमान प्राइस 735 रुपये है. यह 136% का उछाल दिखा रहा है.
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)