24 APR 2025
By: Deepak Chaturvedi
कंपनियों के तिमाही नतीजे आने का सिलसिला जारी है और इनका सीधा असर शेयरों पर देखने को मिल रहा है.
आईटी दिग्गज कंपनी एचसीएल (HCL Tech) के शेयर ने बीते कारोबारी दिन बुधवार को खुलने के साथ ही मार्केट में गदर मचाना शुरू कर दिया था.
मंगलवार को कंपनी ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने के बाद HCL Share में दिनभर तेजी देखने को मिली थी.
एचसीएल ने बताया था कि उसे Q4 के लिए 4,307 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है, जो सालाना आधार पर 8% का इजाफा है.
इसके साथ ही HCL का परिचालन से राजस्व भी 6% के इजाफे के साथ बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये हो गया है.
तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद बुधवार को जब शेयर बाजार ओपन हुआ, तो HCL Share ने खुलते ही छलांग लगा दी थी.
ग्रीन जोन में खुलने के बाद कुछ ही देर में एचसीएल का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1600 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.
बता दें कि आईटी स्टॉक ने 1555 रुपये पर ओपनिंग की थी, शेयर में तेजी के चलते कंपनी के मार्केट कैप में भी उछाल आया है.
एचसीएल का मार्केट कैपिटल (HCL Market Cap) खबर लिखे जाने तक उछलकर 4.33 लाख करोड़ रुपये हो गया.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.