14 Jan 2025
By: Business Team
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) ने अपने तिमाही नतीजों (Q3 Results) का ऐलान कर दिया है.
बीते कारोबारी दिन सोमवार को कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि उसका प्रॉफिट 5.54% बढ़कर 4591 करोड़ रुपये रहा.
इससे पहले बीते साल की समान तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी का मुनाफा 4,350 करोड़ रुपये रहा था.
इस मुनाफे के बाद HCL ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है और बोर्ड ने 18 रुपये प्रति शेयर का Dividend घोषित किया.
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट की रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी और भुगतान की डेट 24 जनवरी होगी.
तीसरी तिमाही में मुनाफे और डिविडेंड के ऐलान का असर आज HCL Share पर देखने को मिल सकता है.
सोमवार को शेयर बाजार में आए भूचाल के बीच एचसीएल टेक का शेयर 1.01 फीसदी टूटकर 1975 रुपये पर क्लोज हुआ था.
बीते छह महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को तगड़ा फायदा कराया है और इस शेयर का भाव 25.83 फीसदी उछला है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.