देश का आम बजट पेश होने में हफ्तेभर का समय है और इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
इस बार का Budget भी डिजिटल होगा, लेकिन कई पुरानी परंपराओं को फिर शुरू किया गया है.
इनमें से एक खास परंपरा है 'Halwa Ceremony' की, जिसे गुरुवार को आयोजित किया गया.
हलवा सेरेमनी की रस्म 2 साल बाद शुरू की गई है, कोरोना की मार के चलते इसे स्थगित किया गया था.
हलवा सेरेमनी की रस्म वित्त मंत्री की मौजूदगी में निभाई गई और बजट दस्तावेज को अंतिम रूप दिया गया.
निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री समेत वहां मौजूद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को हलवा बांटा.
देश में हर बड़े काम से पहले मुंह मीठा कराने की परंपरा ही इस हलवा सेरेमनी के पीछे भी है.
वित्त मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया पर हलवा सेरेमनी की इन तस्वीरों को शेयर किया गया है.
बता दें कि इस हलवा सेरेमनी के प्रोग्राम के साथ ही बजट दस्तावेज को अंतिम रूप दे दिया जाता है.
एक फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी.