दिग्‍गज चिप्‍स कंपनी को खरीदने के मूड में हल्‍दीराम, शेयर में 10% की उछाल!

18 Jan 2024

By Business Team

स्‍नैक्‍स, मिठाईंयों जैसी चीजों के फेमस हल्‍दीराम (Haldiram) अब अपने चिप्‍स कारोबार को और मजबूत कर रही है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हल्‍दीराम दिग्‍गज चिप्‍स कंपनी प्रताप स्‍नैक्‍स में एक बड़ी हिस्‍सेदारी खरीद सकती है.

हल्‍दीराम इस कंपनी में 350 मिलियन डॉलर (2900 करोड़ रुपये) की बहुमत हिस्‍सेदारी खरीदने पर बातचीत कर रही है.

रॉयटर्स के मुताबिक हल्‍दीराम इसमें कम से कम 51 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने पर चर्चा कर रहा है. बातचीत शुरुआती दौर में है.

प्रताप स्‍नैक्‍स से वेंचर कैपिटल फर्म पीक एक्‍सवी पार्टनर्स अपनी पूरी हिस्‍सेदारी बेचकर निकलने के मूड में है.

इसके पास प्रताप स्‍नैक्‍स (Pratap Snacks) का 47 फीसदी हिस्‍सा है. इस कंपनी का येलो डायमंड चिप्‍स काफी फेमस है.

प्रताप स्‍नैक्‍स इंदौर की कंपनी है, जिसके पास 5000 से ज्‍यादा सप्‍लायर हैं और इस कंपनी की मौजूदा वैल्‍यू 350 मिलियन डॉलर है.

शेयर बाजार में गुरुवार को प्रताप स्‍नैक्‍स के शेयर 10.73 फीसदी चढ़कर 1,371.45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए.

इसके 52वीक का हाई लेवल 1450 रुपये प्रति शेयर है. तेजी की वजह से बीएसई ने कंपनी से स्‍पष्‍टीकरण भी मांगा है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.