SSLV बनाएगी ये कंपनी... इसरो से मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेंगे शेयर! 

20 JUN 2025

Himanshu Dwivedi

सरकारी डिफेंस सेक्‍टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से इसरो की ओर से एक बड़ा ऑर्डर मिला है.

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV) के मैन्‍युफैक्‍चरिंग और टेक्‍नोलॉजी डिजाइन के लिए बोली जीती है. 

एक्सचेंज फाइलिंग में सरकारी डिफेंस और एयरोस्पेस प्रमुख ने कहा कि कंपनी इसरो द्वारा विकसित लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV) के विनिर्माण और डिजाइन टेक्‍नोलॉजी के लिए सफल बोलीदाता बन गई है.

SSLV एक कम लागत वाला प्रक्षेपण यान है, जिसे इसरो द्वारा छोटे उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करने के लिए डेवलप किया गया है.

इसे लघु उपग्रह प्रक्षेपण के लिए बढ़ते वैश्विक बाजार में एक प्रमुख पेशकश के रूप में देखा जा रहा है.

एक अलग फाइलिंग में HAL ने यह भी बताया कि उसका निदेशक मंडल 27 जून, 2025 को निर्धारित बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड पर विचार करेगा.

आज HAL के शेयर 1.46 प्रतिशत बढ़कर 4,971.95 रुपये पर बंद हुए. इस बंद भाव पर डिफेंस सेक्‍टर का यह PSU साल-दर-साल (YTD) आधार पर 19.23 प्रतिशत चढ़ चुका है. 

इस साल एचएएच के शेयर ने 18.94% का रिटर्न दिया है और छह महीने में 18 फीसदी की तेजी आई है. 

पांच साल में यह शेयर 1,301.01 फीसदी चढ़ा है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 5,674.75 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 3,046.05 रुपये है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)