18 June 2024
By: Business Team
सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का शेयर (HAL Share) बीते कुछ समय से रॉकेट की तरह भाग रहा है.
अब इस कंपनी को एक और बड़ा ऑर्डर मिला है, इसका असर मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान इस स्टॉक पर देखने को मिला है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सरकारी कंपनी को डिफेंस मिनिस्ट्री की ओर से 156 लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर का ऑर्डर दिया गया है.
इसमें कहा गया है कि इन 156 LCH में से 90 भारतीय सेना के लिए खरीदे जा रहे हैं, जबकि बाकी 66 भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए हैं.
सोमवार को बाजार में क्लोजिंग रही थी, लेकिन मंगलवार को मार्केट ओपन होने के साथ ही ये PSU Stock रॉकेट की तरह भागने लगा और नए शिखर पर पहुंच गया.
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को HAL Stock 1.73 फीसदी चढ़कर 5,188 रुपये पर क्लोज हुआ था, वहीं आज ये 5% से ज्यादा चढ़कर खुला.
जोरदार तेजी के साथ इस HUL Stock ने 5,479.60 रुपये का लेवल छू लिया, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है.
निवेशकों के लिए HAL Share फायदे का सौदा साबित हो रहा है. पिछले एक महीने में 14.48%, जबकि बीते छह महीने में 85% तेजी आई है, तो वहीं एक साल में इसमें पैसे लगाने वालों की रकम दोगुनी हो गई है.
सालभर में इस सरकारी स्टॉक ने 166.50% का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले पांच सालों में इसकी कीमत में 1383% की तेजी आई है.
कंपनी के शेयरों में जारी इस तेजी का असर HAL Market Cap पर भी दिखा है और ये 3.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
जिस हिसाब से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर में तेजी जारी है, ऐसा लगता है कि जल्द ही ये अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छू सकता है.
बता दें कि HAL Share का 52 वीक का हाई लेवल 5,444 रुपये है, जबकि इसका लो लेवल 1767.80 रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लेना जरूरी है.