Team India के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जहां क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचा रहे हैं.
वहीं उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) सियासी गलियारों में दिखाई देंगी.
Rivaba बीजेपी के टिकट पर गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से चुनाव जीत गई हैं.
विधायक बनीं रिवाबा जडेजा एक कारोबारी और समाजसेवी के रूप में पहचानी जाती हैं.
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी विधायक पत्नी रिवाबा करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
चुनाव आयोग में दिए हलफनामे के मुताबिक, दोनों के पास करीब 100 करोड़ की संपत्ति है.
मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर चुकीं रिवाबा के पास 57.60 लाख रुपये के गहने हैं.
फूड बिजनेस से जुड़ी रिवाबा की सालाना कमाई करीब 6.20 लाख रुपये है.
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बात करें तो वे सालाना लगभग 16 करोड़ रुपये कमाते हैं.
जामनगर में जडेजा के पास आलीशान बंगला है. करोड़ों का ये बंगला महलों जैसा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवींद्र जडेजा की नेटवर्थ करीब 13 मिलियन डॉलर है.
रवींद्र जडेजा के कलेक्शन में Audi Q7, Audi A4, BMW समेत कई लग्जरी कारें हैं.
जडेजा के नाम करीब 33 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है, इसमें जमीन-प्लॉट शामिल हैं.
जडेजा को घुड़सवारी का शौक है. अक्सर वे फॉर्म हाउस पर घोड़ों के साथ दिखते हैं.