सिर्फ 5 महीने में पैसा डबल! कमाल का ये स्‍टॉक... 2024 में 1% चढ़ा भाव 

21 June 2024

By Business Team

भारत में वारशिप बनाने वाली कंपनी गार्डन रिच (GRSE) ने निवेशकों को 2024 में जबरदस्त रिटर्न दिया है.

इस अवधि के दौरान जिन लोगों ने गार्डन रिच (GRSE) के शेयरों में अपने पैसों का निवेश किया होगा, उन्हें दोगुना से ज्यादा का मुनाफा हो चुका होगा.

शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 3.83% फीसदी की गिरावट रही और ये 66.80 रुपये की कमी के साथ 1,694.40 पर था.

YTD के दौरान गार्डन रिच (GRSE) के शेयरों में 95 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

गार्डन रिच (GRSE) कंपनी का मार्केट कैप 20,566.31 करोड़ रुपये है.

गार्डन रिच (GRSE) के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्च स्तर (52-wk high) 1888 रुपये है और 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर (52-wk low) 553.30 रुपये है.

जून के शुरुआत में गार्डन रिच (GRSE) ने जहाजों के निर्माण के लिए डीआरडीओ (DRDO) से ऑडर्र लगभग 500 करोड़ रुपये के मिले हैं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से घोषणा किया है कि अगले पांच साल में हमारा लक्ष्य, रक्षा के क्षेत्र उत्पादों का निर्यात 50,000 करोड़ रुपये करना है.

इस ऐलान के बाद से रक्षा से जुड़ी कंपनियों के शेयरों ने बाजार में दौड़ लगानी शुरु कर दी है.

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लेना चाहिए.