सालभर में ही इस शख्‍स ने कमा डाले 47000 करोड़... ऐसे किया कमाल! 

24 May 2024

By Business Team

पिछले साल ताबड़तोड़ कमाई करने वाले लोगों में शुमार होने वाले राजीव जैन की दौलत काफी तेजी से बढ़ी है. 

जिस कारण साल 2023 में फोर्ब्‍स ने राजीव जैन को अरबपतियों की लिस्‍ट में शामिल किया था. इनका निवेश एक साल में 150 फीसदी बढ़ा है. 

राजीव जैन फ्लोरिडा बेस्‍ड इन्‍वेस्‍टमेंट मैनेजमेंट कंपनी जीक्‍यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) के चेयरमैन हैं, जिनकी ताबड़तोड़ कमाई के पीछे अडानी ग्रुप का बड़ा हाथ है. 

दरअसल, पिछले साल अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद निवेशकों का सेंटिमेंट बदला और अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. 

इसके बाद GQG Partners के चेयरमैन राजीव जैन ने मार्च 2023 में अडानी ग्रुप की कंपनियों पर भरोसा जताया और एक बड़ा निवेश किया. 

मार्च 2023 तक जैन का अडानी ग्रुप की चार कंपनियों में निवेश कुल मिलाकर करीब 15,400 करोड़ रुपये था. वहीं जून में जैन ने अडानी ग्रुप में निवेश बढ़ाकर डबल कर दिया था. 

मार्च में निवेश किया गया अमाउंट 150 फीसदी से ज्‍यादा बढ़कर 4.8 अरब डॉलर (करीब 39,899 करोड़ रुपये) हो चुका है. 

जून में निवेश किया गया अमाउंट 1.34 अरब डॉलर (करीब 11,139 करोड़ रुपये) बढ़कर 2.35 अरब डॉलर (लगभग 19,536 करोड़ रुपये) हो चुका है. 

बिजनेस टुडे के मुताबिक, वहीं अगस्‍त 2023 में अडानी पावर में राजीव जैन ने 1.1 अरब डॉलर या 8,700 का निवेश किया था, जो बढ़कर $2.7 अरब या 22,445 करोड़ हो गई है. 

राजीव जैन ने कुल 4.3 अरब डॉलर (35700 करोड़) का निवेश अडानी ग्रुप की कंपनियों में किया है, जो आज बढ़कर करीब $10 अरब डॉलर (करीब 83000 करोड़ रुपये) हो चुका है. ऐसे में राजीव जैन की कुल कमाई 47000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा बढ़ी है. 

नोट- किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.