उम्मीद से बेहतर रही सरकार की कमाई... डायरेक्ट Tax Collection 18% बढ़ा

21 Apr 2024

By: Business Team

देश में Lok Sabha Election हो रहे हैं और दूसरी ओर सरकार के लिए कमाई के मोर्चे पर गुड न्यूज आई है.

टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से रविवार को डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) के आंकड़े जारे किए हैं, जो पूर्वानुमानों से बेहतर हैं.

पीटीआई के मुताबिक, सालाना आधार पर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 17.7 फीसदी का जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है.

टैक्स विभाग के मुताबिक, मार्च महीने के अंत तक वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल टैक्स कलेक्शन 19.58 लाख करोड़ रुपये रहा था.

आयकर और कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान बजट अनुमान से 1.35 लाख करोड़ रुपये (7.40 फीसदी) और संशोधित अनुमानों से 13,000 करोड़ रुपये अधिक रहा है.

FY2023-24 में ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (अनंतिम) 18.48 फीसदी के जोरदार इजाफे के साथ बढ़कर 23.37 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

आंकड़ों के मुताबिक, रिफंड के बाद सरकार के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन से नेट इनकम 17.7 फीसदी की तेजी के सात 19.58 लाख करोड़ रुपये रही.

सीबीडीटी (CBDT) की ओर से एक बयान में कहा गया कि वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 3.79 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है.

गौरतलब है कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आंकड़े इकोनॉमी में रफ्तार के साथ ही देश के लोगों व कॉरपोरेट की आय में बढ़ोतरी को प्रदर्शित करते हैं.