4 May 2024
By Business Team
इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व है. इस दिन सोना, नया वाहन खरीदने और नया बिजनेस शुरू किया जाता है.
अगर आप भी अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने वाले हैं तो बता दें कि पिछले कुछ दिन से गोल्ड रेट में बड़ी गिरावट आई है.
सोना (Gold Rate) कुछ ही दिन में काफी सस्ता हो गया है. MCX पर जून वायदा के लिए सोना 70677 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
18 अप्रैल को MCX पर सोना 72,683 रुपये प्रति 10 ग्राम था और आज 70677 रुपये है.
14 दिनों के दौरान सोना 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. इसी तरह चांदी के दाम में भी गिरावट आई है.
चांदी का भाव (Silver Price) 18 अप्रैल को 85,022 रुपये प्रति किलो था और अब घटकर 81060 रुपये किलो हो चुका है.
इस अवधि के दौरान सिल्वर के दाम में करीब 4000 रुपये की कटौती हुई है. ये रेट जून वायदा के लिए एमसीएक्स पर हैं.
बता दें 16 अप्रैल को सोना और चांदी का भाव अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहा था, जहां से सोना 4000 से ज्यादा कम हो चुका है.
सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 24 कैरेट के लिए 73,256 है. 22 कैरेट के लिए गोल्ड रेट दिल्ली में 67,102 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
इसी तरह सर्राफा बाजार में आज 1 किलो चांदी का भाव 999 प्योरिटी के लिए 83,500 रुपये है.