17 June 2024
By Business Team
अगर आप सोना और चांदी की खरीद करना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है.
बकरीद के मौके पर गोल्ड और सिल्वर के रेट में गिरावट देखने को मिली है. इंडियन बुलियन मार्केट में भी इसके भाव कम हुए हैं.
सोना और चांदी मल्टी कमोटिडिटी मार्केट (MCX) में गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
MCX पर एक किलो चांदी का भाव 470 रुपये गिरा है और 88620 रुपये पर आ चुका है.
29 मई को चांदी का भाव एमसीएक्स पर 96,162 रुपये था, जो 88620 पर आ चुका है.
इसका मतलब है कि चांदी के रेट 14 कारोबारी दिन में 7,542 रुपये सस्ता हुआ है. इसी तरह गोल्ड के रेट में भी कटौती हुई है.
10 ग्राम सोने का रेट आज 385 रुपये गिरकर 71580 रुपये पर आ चुका है. जबकि यह 6 जून को 73,131 रुपये के भाव पर था.
पिछले 8 दिनों के दौरान 1551 रुपये की कमी आई है. पिछले महीने गोल्ड अपने ऑल टाइम हाई 74,500 के करीब पहुंचा था.
24 कैरेट सोने का रेट दिल्ली में करीब 72 रुपये सस्ता होकर ₹73663 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
वहीं चांदी का भाव दिल्ली में 90 रुपये सस्ता हुआ है और यह ₹88100 प्रति किलो के भाव पर है.