सस्‍ते में नहीं खरीद पाए?  अब अचानक इतना महंगा हुआ सोना-चांदी 

03 July 2024

By Business Team

पिछले कुछ दिनों में सोना-चांदी के भाव में कमी आई थी. लेकिन बुधवार को इसके दाम में तेज उछाल आई है. 

अपने ऑल टाइम हाई से सोना सस्‍ता होकर 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गया था. 

वहीं चांदी की बात करें तो यह 98220 से घटकर 90 हजार के नीचे आ चुका था. 

हालांकि अब एक ही दिन में चांदी का भाव 2200 रुपये से ज्‍यादा बढ़ा है और गोल्‍ड 972 रुपये महंगा हुआ है. 

बुधवार को 972 रुपये महंगा होकर सोना 72526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थे. 

वहीं चांदी का भाव 2237 रुपये बढ़कर 92130 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

हालांकि अभी भी चांदी अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 6000 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ता है. 

जबकि सोना अपने 74,777 रुपये से 2,200 रुपये सस्‍ता है. ये रेट्स एमसीएक्‍स के मुताबिक हैं. 

वहीं बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने का रेट 71983 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोना 71695 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

सर्राफा बाजार में बुधवार को 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 88857 रुपये है.