14 Sep 2024
By: Business Team
इस साल सोने-चांदी (Gold-Silver) से लेकर शेयर बाजर (Stock Market) तक ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं.
इनमें आई तेजी के बीच पैसे लगाने वाले निवेशकों की भी खूब बल्ले-बल्ले हुई है और उन्हें जोरदार रिटर्न हासिल हुआ है.
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर कहां निवेशक सबसे ज्यादा मालामाल हुए हैं, सोना-चांदी या फिर शेयर मार्केट?
तो बता दें साल 2024 में अब तक गोल्ड से मिला रिटर्न (Return From Gold) करीब 16 फीसदी रहा है.
ये आंकड़ा शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स से ज्यादा है, Sensex ने इस साल लगभग 15 फीसदी रिटर्न दिया है.
हालांकि, एनएसई के निफ्टी-50 ने इस साल बाजी मारी है और Gold-Sensex से ज्यादा करीब 17 फीसदी रिटर्न दिया है.
सोने की कीमत ने इस साल अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ था, हालांकि मोदी 3.0 के पहले बजट में कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद इसकी कीमतें भरभराकर टूटी थीं.
लेकिन अगस्त महीने की शुरुआत से ही इसमें फिर से तेजी का सिलसिला देखने को मिला है और इस सप्ताह ये 2 फीसदी चढ़ा है.
दूसरी कीमती धातु चांदी ने भी इस साल नए रिकॉर्ड बनाए हैं और इसकी कीमत MCX पर 18 फीसदी के आस-पास चढ़ी है.