Gold Rate में हफ्तेभर में बड़ा बदलाव, अभी भी हाई से इतना सस्ता मिल रहा सोना

06 July 2025

By: Deepak Chaturvedi

सोने की कीमतों (Gold Rate) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है.

बीते सप्ताह की बात करें, तो गोल्ड प्राइस में इजाफा हुआ है और ये 1500 रुपये से ज्यादा चढ़ा है.

27 जून (शुक्रवार) का MCX पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 95470 रुपये था, जो 4 जुलाई को 96,988 रुपये पर पहुंच गया.

भले ही पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में उछाल आया है, लेकिन अभी भी ये अपने हाई से काफी सस्ता है.

बता दें कि एमसीएक्स पर Gold का लाइफ टाइम हाई 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम है और फिलहाल ये 4090 रुपये सस्ता मिल रहा है.

न केवल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज, बल्कि घरेलू मार्केट में भी सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

IBJA.Com के मुताबिक, 27 जून को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 96,135 रुपये का था, जो बीते शुक्रवार को बढ़कर 97142 रुपये का हो गया.

इसका मतलब घरेलू मार्केट में Gold Price में सीधे 1007 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है.

22 कैरेट गोल्ड का भाव (96,753 रुपये/10 ग्राम), 20 कैरेट गोल्ड प्राइस (88,982 रुपये/10 ग्राम) पर पहुंच गया.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स की वेबसाइट पर दिए गए रेट्स बिना 3% GST और मेकिंग चार्ज के होते हैं.