24 APR 2024
By: Deepak Chaturvedi
अमेरिकी टैरिफ (US Tariff) से छिड़ी ट्रेड वॉर (Trade War) के बीच सोने की कीमतों (Gold Rates) में आग लगी थी.
इस बीच बीते मंगलवार को गोल्ड प्राइस घरेलू मार्केट में 1 लाख के पार, तो एमसीएक्स पर 1 लाख के करीब पहुंचा. लेकिन, अगले ही दिन अचानक इसमें तगड़ा गिरावट आ गई.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर एक झटके में Gold Price करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कम हो गया.
बता दें कि मंगलवार को 5 जून की एक्सपायरी वाले सोने की कीमत 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर पहुंची थी.
वहीं बुधवार को इसका भाव 94,751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इस हिसाब से देखें तो एक ही दिन में Gold 4,607 रुपये सस्ता हो गया.
हालांकि, गुरुवार को सोने का भाव एक बार फिर चढ़ता दिखाई दिया और MCX पर शुरुआती कारोबारी में ये 1200 रुपये उछलकर 95,900 रुपये पर पहुंच गया.
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के चलते US-China के आमाने सामाने आने के बड़ी ग्लोबल टेंशन की बीच सोना नए रिकॉर्ड बना रहा था.
लेकिन, अब ट्रंप ने दो ऐसे संकेत दिए कि सोना फिसल गया. पहला चीन पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ को लेकर नरम रुख दिखाना शुरू कर दिया है और इसका असर सोने के भाव पर दिखा है.
इसके अलावा दूसरा ये कि Trump ने फेड रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल को लेकर भी अपने सुर बदले हैं और उन्होंने उनकी बर्खास्तगी के बारे में अपनी टिप्पणी वापस ले ली.
China और Fed को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के इस रुख के बीच अचानक सोने की कीमतों में ये बड़ी गिरावट देखने को मिली है.