Gold Rate: ट्रंप टैरिफ के बीच सोना हुआ सस्ता, 2 अप्रैल के बाद इतना टूटा भाव

08 Apr 2025

By: Deepak Chaturvedi

सोने की कीमतें (Gold Rates) बीते कुछ समय में लगातार तेजी पकड़ते हुए नए हाई पर पहुंचे हैं.

लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ (Trump Tariff) टेरर के बीच दुनिया में टेंशन के बावजूद इसकी कीमतों में गिरावट आई है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर गोल्ड प्राइस (MCX Gold Price) देखें, तो टैरिफ-डे यानी 2 अप्रैल को ये 90,728 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

इसके बाद अचानक सोना सस्ता होने लगा और मंगलवार 8 अप्रैल को 10 ग्राम सोने का भाव 87,690 रुपये पर आ गया.

इस हिसाब से देखें तो वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में 2 अप्रैल के बाद से अब तक 3038 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है.

अब घरेलू मार्केट पर नजर डालें, तो यहां भी Gold सस्ता हुआ है और इसका भाव प्रति 10 ग्राम 1906 रुपये फिसला है.

IBJA.Com के मुताबिक, बीते 2 अप्रैल को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 90,996 रुपये का था, जो अब घटकर 89,090 रुपये का रह गया है.

वहीं 22 कैरेट गोल्ड (86,950 रुपये/10 ग्राम), 20 कैरेट गोल्ड (79,290 रुपये/10 ग्राम) और 18 कैरेट गोल्ड (72,160 रुपये/10 ग्राम) का है.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स की वेबसाइट पर मौजूद ये गोल्ड प्राइस बिना GST और मेकिंग चार्ज के होते हैं.