29 APR 2024
By: Deepak Chaturvedi
सोने की कीमतों (Gold Rate) ने इस साल 2025 में अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं.
बीते दिनों ही देश में घरेलू मार्केट में पहली बार 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख रुपये के पार निकल गई थी, हालांकि इसके बार ये टूटा है.
कल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) है और इस दिन सोना खरीदने को शुभ माना जाता है.
अगर कीमतों की बात करें, तो साल दर साल अक्षय तृतीया पर सोने के भाव में तगड़ा उछाल देखने को मिला है.
बीते 10 साल के आंकड़े देखें, तो साल 2015 में ये पर्व 21 अप्रैल को था और उस दिन सोने का दाम 26,936 रुपये/10 ग्राम था.
इसके बाद 2016 में (9 मई) को ये 29,805 रुपये/10 ग्राम, 2017 में अक्षय तृतीया पर 28 अप्रैल को ये 29,514/10 ग्राम था.
इसके बाद 2018 में (18 अप्रैल) को 10 ग्राम सोना 31,534 रुपये पर पहुंचा, तो अगले साल 7 मई 2019 को ये 31,873 रुपये का हो गया.
2020 से इसे जोरदार उछाल आया और 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर देश में सोने की कीमत 46527 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई.
इसके बाद 3 फरवरी 2021 को ये 47816, फिर तीन मई 2022 को 50,808 रुपये और 22 अप्रैल 2023 को 59,622 रुपये पर पहुंच गया.
बीते साल 2024 में 10 मई को इस पर्व पर सोना 72,727 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और 2025 में तो सभी रिकॉर्ड टूटे.
कल यानी 30 अप्रैल को Akshaya Tritiya से पहले सोना गिरावट के बावजूद MCX पर 95500, जबकि घरेलू मार्केट में 96,290 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
साल 2025 में अब तक सोने से मिले रिटर्न की बात करें, तो निवेशकों को मिला Gold Return करीब 30 फीसदी रहा है.