28 Feb, 2023
By: Business Team
3216 रुपये सस्ता हुआ सोना, इतने दिनों में गिरे भाव
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
25 दिनों में गोल्ड की कीमतों में पांच फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.
घरेलू मार्केट में पिछले 25 दिन में 24 कैरेट सोने का दाम 3,216 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुआ है.
इस साल दो फरवरी को सोने की कीमतें 58,882 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर थीं.
सोमवार को गोल्ड का भाव 291 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 55,666 रुपये पर आ गया.
IBJA के आंकड़ों के अनुसार, 6 जनवरी को सोने का भाव 55,587 रुपये के स्तर पर था.
बाजार के जानकारों के अनुसार, सोने की कीमतों में आई गिरावट में डॉलर की तेजी का बड़ा योगदान है.
इस वजह से फरवरी के महीने में इंटरनेशनल मार्केट में सोना 6.03 फीसदी सस्ता हुआ है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल घरेलू मार्केट में फिजिकल डिमांड कमजोर है.
ये भी देखें
आज से ट्रंप का 50% टैरिफ लागू, लेकिन शेयर बाजार बंद, जानिए क्यों?
टैरिफ के डर से ऐसा टूटा बाजार, झटके में ₹5 लाख करोड़ स्वाहा
चांदी की कीमतों में फिर 1 प्रतिशत का उछाल, चेक करें आज का रेट
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price