15 Aug 2025
By: Deepak Chaturvedi
कल 15 अगस्त है और देश आजादी की 79वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इसे लेकर देशभर में धूम है.
Credit: File Photo ITG
इस बीच क्या आप जानते हैं कि जो चीजें आज काफी महंगे दामों में मिलती हैं, 1947 में उनकी कीमत कितनी थी.
Credit: Pixabay
ऐसी ही 10 जरूरी चीजों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें आटा, तेल, चीनी से लेकर Gold तक शामिल है.
Credit: ITG
आजादी के साल 1947 में 1 किलो चीनी का रेट सिर्फ 40 पैसे था, जो कि अब 45-50 रुपये प्रति किलो मिलती है.
Credit: ITG
गेहूं का आटा 30 पैसे प्रति किलोग्राम में मिलता था, लेकिन अब इसकी कीमत 40 रुपये प्रति किलो के पार है.
Credit: Pixabay
एक किलो घी की कीमत आजादी के साल करीब 5 रुपये प्रति किलो थी, जो अब 700-900 रुपये प्रति किलो पहुंच गया.
Credit: Pixabay
चावल का भाव 1947 में 12 पैसे प्रति किलो था और आज इसका औसत रेट 50 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास है.
Credit: Pixabay
फुल क्रीम दूध की कीमत आजादी वाले साल में 12 पैसे प्रति लीटर थी, लेकिन आज ये 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Credit: Pixabay
1947 में एक साइकिल की कीमत 20 रुपये के करीब थी, लेकिन अब नॉर्मल साइकिल के लिए करीब 5000 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं.
Credit: ITG
Gold का दाम 2025 में 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है, लेकिन 1947 में ये 88.62 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
Credit: ITG
Petrol की बात करें, तो 1947 में इसका भाव महज 27 पैसे प्रति लीटर था, लेकिन अब ये कई जगह 100 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.
Credit: Pixabay
रेल किराये की बात करें, तो दिल्ली से मुंबई फर्स्ट क्लास का सफर 1947 में 123 रुपये हो जाता था, जिसके लिए अब करीब 5000 रुपये (राजधानी एक्सप्रेस) तक खर्च करने होते हैं.
Credit: ITG
बात करें, फ्लाइट किराये की तो 1947 में दिल्ली से मुंबई का टिकट 140 रुपये का था, जो अब करीब 5000 से 7000 रुपये तक है.
Credit: Pixabay