20 Aug 2025
By Himanshu Dwivedi
सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज धुआंधार तेजी देखी जा रही है.
Credit: Pixabay
इस कंपनी के शेयर आज 11000 रुपये पर पहुंच गए हैं. दोपहर के कारोबार के दौरान इसके शेयरों में 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है.
Credit: Pixabay
कंपनी के शेयरों में तेजी, जीएसटी के तहत तंबाकू उत्पाद पर 40% टैक्स लगाने के अनुमान के बाद हुई गिरावट के बाद आई है. जो यह संकेत देता है कि निवेशकों का भरोसा बना हुआ है.
Credit: Pixabay
कंपनी ने निवेशकों को 1 पर दो शेयर देने बोनस के तौर पर देने का ऐलान भी किया है.
Credit: Pixabay
5 अगस्त का अपने जारी जून तिमाही नतीजे के दौरान कंपनी को साल दर साल 56 फीसदी का मुनाफा भी हुआ है.
Credit: Pixabay
बुधवार को Godfrey Phillips को इंट्राडे के दौरान यह शेयर 16.58 फीसदी की तेजी के साथ 11450 रुपये पर पहुंच गया था.
Credit: Pixabay
इस शेयर ने अगस्त में 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 6 महीने के दौरान इसमें 71 फीसदी की तेजी आई है.
Credit: Pixabay
एक साल में इसने निवेशकों को पैसा डबल किया है और 3 साल में शानदार 841 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
Credit: Pixabay
इस शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल 11,450 रुपये है और 52 सप्ताह का निचला स्तर 4,112.45 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 50993 करोड़ रुपये हो चुका है.
Credit: Pixabay
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Credit: AI