24 SEP 2024
By Business Team
मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में कमाल का रिटर्न दिया है. पांच साल में यह 2,565% चढ़ा है.
23 सितंबर 2019 को यह शेयर 40.73 रुपये पर था, जो अब 1070 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है.
यह कंपनी Godawari Power & Ispat है, जो मंगलवार को 7.02% चढ़कर 1,058 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
19 ट्रेडिंग डे के दौरान गोदावरी पावर एंड इस्पात ने फिर से 1000 के लेवल को पार किया है.
स्टील एंड पावर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक ने एक साल में 76 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि 2024 में इसमें 36.42% का इजाफा हुआ है.
कंपनी का मार्केट कैप 14,089 करोड़ रुपये है. इस शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 573.45 26 अक्टूबर 2023 को था.
स्टील शेयर के रिकॉर्ड हाई लेवल की बात करें तो यह शेयर 16 जुलाई 2024 को 1222.95 रुपये पर था.
इस शेयर का RSI 56.6 है, जिसका मतलब है कि यह ना तो ओवरबॉट है और ना ही ओवरशोल्ड है.
Monarch NetWorth Capital ब्रोकरेज ने इस शेयर को लेकर टारगेट 1240 रुपये रखा है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.