1 लाख बने 21 लाख... 3 दिन तक लगाया अपर सर्किट, ₹438 पर ये स्‍टॉक! 

24 Aug 2024

By Business Team

एक शेयर ने कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. अब ये फिर से अपर सर्किट मोड में है. 

यह पॉवर सेक्‍टर का शेयर है, जो पिछले तीन दिनों से अपर सर्किट लगा रहा है. 

हम बात कर रहे हैं जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की, जो पिछले 3 दिन 5-5 फीसदी चढ़ा. हालांकि शुक्रवार को इसमें 0.89 फीसदी की गिरावट आई. 

जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर शुक्रवार को 0.89 फीसदी टूटकर 438 रुपये पर बंद हुआ. 

पिछले एक सप्‍ताह के दौरान यह 7 फीसदी चढ़ा है. वहीं छह महीने में इसने 81 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

एक साल के दौरान इस शेयर में करीब 85 फीसदी की तेजी आई है, जिसका मतलब है कि एक लाख को इसने 1.85 लाख रुपये में बदला है. 

पांच साल के दौरान यह स्‍टॉक 21.56 गुना चढ़ा है. यानी इसने पांच साल में 2056% का रिटर्न दिया है. 

23 अगस्‍त 2019 को इसके शेयर 20 रुपये के भाव पर थे और आज 438 रुपये का हो चुका है. 

यह अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है, जबकि इसके 52 वीक का निचला स्‍तर 204.50 रुपये प्रति शेयर है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.