1 महीने में 60% टूटा... आज फिर लोअर सर्किट, क्या फंस गए निवेशक?

19 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

Share Market में गिरावट का सिलसिला थम गया है और सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी लौटी है. हालांकि, बुधवार को बाजार हैरान करता जरूर दिखा.

लेकिन, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के स्टॉक (Genson Engineering Share) की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही.  

ये स्टॉक बीते 1 महीने में 60 फीसदी तक टूट गया है और बुधवार को भी इसमें फिर 5% का लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग गया.

स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत होते ही जेनसोल का शेयर लोअर सर्किट के साथ 4.99% फिसलकर 224.90 रुपये पर आ गया.  

इस शेयर में लगातार जारी गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी गिरकर अब 854.67 करोड़ रुपये रह गया है.

बता दें कि Gensol Share का 52 वीक का हाई लेवल 1124.90 रुपये है और इसमें हाई से 900 रुपये की कमी आ चुकी है.

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में गिरावट Care Ratings की ओर से कंपनी की रेटिंग में किए गए बदलाव के बाद शुरू हुई.  

कंपनी की रेटिंग को BB+ स्टेबल से कम करते हुए डिफॉल्ट कर दिया गया, ये बदलाव कंपनी द्वारा लोन की किश्तों को चुकाने में की जाने वाली देरी के चलते किया गया.

इसके बाद इस शेयर के टूटने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अभी तक जारी है और बीते 8 दिनों से इसमें लगातार लोअर सर्किट लग रहा है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.