07 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
पिछले 3 कारोबारी दिनों के दौरान Gensol Engineering के शेयर 40 फीसदी तक टूट चुके हैं. लेकिन आज इसके शेयर में तेजी देखने को मिली.
क्योंकि कंपनी के बोर्ड ने CFO अंकित जैन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है, जो 6 मार्च से लागू होगा.
गुरुवार को Gensol के शेयर ने 10% का लोअर सर्किट लगाकर 52-वीक के निचले स्तर 335.35 रुपये पर पहुंच गया था.
कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो यह 1,274.41 करोड़ रुपये पर है. अब जाबिर मेहंदी आगा कंपनी के नए सीएफओ होंगे.
Gensol Group में आगा कॉर्पोरेट फाइनेंस, रिस्क मैनेजमेंट, इन्वेस्टर रिलेशन और अन्य कई रोल निभा चुके हैं.
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी CARE और ICRA ने हाल ही में लोन की सुविधा देने में देरी के कारण कंपनी की रेटिंग को डाउनग्रेड किया था.
आज शुरुआती कारोबार के दोरान इस शेयर में 2.72% की तेजी देखी गई, जो 343.90 रुपये पर पहुंच गया. जबकि कारोबार बंद होने तक इस शेयर में 2 फीसदी की कमी आई.
एक महीने के दौरान इस शेयर में 53 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं 6 महीने में यह शेयर 63 फीसदी टूटा है.
इस शेयर के 52 वीक का लो लेवल 307.25 रुपये और 52 वीक का हाई लेवल 1,124.90 रुपये है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.