1125 से 96 रुपये पर आया ये स्‍टॉक, 10 महीने में सब साफ... हिरासत में प्रमोटर्स! 

25 APR 2025

Himanshu Dwivedi

Gensol इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर शुक्रवार की सुबह चर्चा में हैं, क्‍योंकि इसके प्रमोटर्स पुनीत सिंह जग्‍गी को हिरासत में लिया गया है. 

पीटीआई के अनुसार, पुनीत जग्गी को ED ने दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया, जबकि अनमोल जग्गी के दुबई में होने की संभावना है.

Gensol इंजीनियरिंग के शेयर में भारी गिरावट आई है, पिछले 10 महीनों में इसके मार्केट वैल्‍यू में 91.49 प्रतिशत की गिरावट आई है.

24 जून 2024 को यह शेयर 1125.75 रुपये से गुरुवार को 95.80 रुपये पर आ गया. इस शेयर ने लगातार 11 दिनों तक लोअर सर्किट लगाया है. 

यह तब हुआ जब बाजार नियामक SEBI ने जेनसोल के प्रमोटर्स भाई अनमोल और पुनीत जग्गी को स्‍टॉक मार्केट और कंपनी के बड़े पद पर रहने से बैन कर दिया.

उनकी लिस्‍टेड रिन्‍यूवेबल एनर्जी फर्म की फोरेंसिक जांच का आदेश दिया. सेबी ने पिछले महीने कंपनी द्वारा घोषित स्टॉक स्प्लिट (1:10) को भी स्थगित करने का फैसला किया. 

सेबी ने आरोप लगाया कि जेनसोल के प्रमोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खरीद के लिए जुटाए गए सैकड़ों करोड़ रुपये को लग्‍जरी रियल एस्टेट और संबंधित संस्थाओं के साथ संदिग्ध लेनदेन जैसे निजी कामों में लगा दिया. 

ऐसी खबरें सामने आईं कि महादेव बुक ऐप जांच के सिलसिले में जेनसोल प्रमोटरों को ईडी द्वारा तलब किया जाएगा. 

हालांकि जेनसोल ने 23 अप्रैल को कहा कि कंपनी या अनमोल और पुनीत सिंह जग्गी समेत निदेशकों को 16.04.2025 को ईडी द्वारा की गई जांच के बाद महादेव बुक ऐप मामले में उपस्थिति के संबंध में ईडी से कोई संचार या नोटिस नहीं मिला है. 

इसमें कहा गया है कि जब ईडी द्वारा जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग डीएमसीसी के शेयर जब्त किए गए थे, तो कंपनी द्वारा 13 अप्रैल को बीएसई और एनएसई पर इस संबंध में स्पष्टीकरण तुरंत दे दिया गया था. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)