तलाक विवाद के बीच फिर रेमंड के बॉस बने गौतम सिंघानिया, पत्‍नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

3 May 2024

By Business Team

रेमंड लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने कहा कि गौतम सिंघानिया के नेतृत्व में समूह ने काफी प्रगति की है. 

रेमंड लिमिटेड के बोर्ड ने शुक्रवार को गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) को एक बार फिर कंपनी के एमडी के रूप में रखने का ऐलान किया है. 

अगले पांच साल के लिए रेमंड के एमडी के तौर पर गौतम सिंघानिया कंपनी में शामिल रहेंगे. बोर्ड ने कहा कि गौतम सिंघानियां ने ग्रुप को एक अलग ऊंचाई पर पहुंचाया है. 

यह ऐलान ऐसे वक्‍त में हुआ है, जब रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के मालिक अलग हुईं पत्‍नी नवाज मोदी के साथ तलाक विवाद में उलझे हुए हैं. 

गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी ने साल 2023 में सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे से अलग होने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में तलाक पर विवाद बढ़ गया था. 

पिछले हफ्ते रेमंड समूह की तीन निजी स्वामित्व वाली कंपनियों - जेके इन्वेस्टर्स (बॉम्बे), रेमंड कंज्यूमर केयर और स्मार्ट एडवाइजरी और फिनसर्व ने नवाज मोदी को हटा दिया. 

नवाज मोदी जेके इन्वेस्टर्स, स्मार्ट एडवाइजरी-फिनसर्व और रेमंड कंज्यूमर केयर लिमिटेड (आरसीसीएल) के बोर्ड निदेशक थे. 

इंडिया टुडे टीवी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नवाज मोदी ने कहा कि वे मुझे हटाने के लिए अवैध आधारों का इस्तेमाल कर रहे हैं.  

उन्‍होंने गौतम सिंघानिया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे रेमंड को अपने निजी फायदे के लिए यूज कर रहे हैं. 

बता दें गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के बीच तलाक का मामला सुलझा नहीं है और नवाज मोदी ने गौतम सिंघानियां की संपत्ति में से 75 फीसदी संपत्ति की मांग की थीं.